साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
वहीं, अब इस फिल्म के पहले गाने को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म आदिपुरुष का पहला गाना जय श्री राम रिलीज हो चुका है और इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक बेहद कमाल का हैं।
फिल्म आदिपुरुष का पहला गाना रिलीज
फिल्म आदिपुरुष के पहले गाने जय श्री राम का वीडियो रिलीज हो चुका हैं। जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ तो सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस इस गाने की खूब सराहना कर रहे हैं। इस गाने को मशहूर गीतकार मनोज मुंतसिर शुक्ला ने लिखा है।
गाने का एक-एक सीन बेहद खूबसूरत
वहीं, इसे म्यूजिक अजय-अतुल की शानदार जोड़ी ने दिया है। बताते चलें कि आदिपुरुष के पहले गाने को मेकर्स ने एक बड़े इवेंट के दौरान रिलीज किया हैं। इस गाने का एक-एक सीन बेहद खूबसूरत हैं और लोग इसकी तारीफो के पुल बांध रहे हैं।
प्रभास प्ले कर रहे भगवान राम का रोल
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif ali Khan) रावण के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में सनी सिंह ने लक्ष्मण तो कृति सैनन ने सीता का रोल प्ले किया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं, जो इससे पहले अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर का निर्दशन कर चुके हैं। वहीं ये फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अपनी रिलीज के पहले ही ये फिल्म खूब सुर्खियां बटोरी रही हैं। वहीं, अब प्रभास की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।