शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने बेहद खास अंदाज में मनाई होली वही आलिया ने अपनी बेटी रहा संग शेयर की होली की खूबसूरत तस्वीरें

0

वैसे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हर साल ही होली धूमधाम से मनाते थे, लेकिन इस बार की होली दोनों के लिए एक्स्ट्रा स्पेशल है। आखिर शादी के बाद उनकी साथ में यह पहली होली जो है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को सात फेरे लिए थे।

 

शादी के बाद कियारा ने पति सिद्धार्थ और बाकी परिवार के साथ खूब जबरदस्त होली खेली। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने होली की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह और कियारा रंग और पानी से सराबोर हैं। सिद्धार्थ और कियारा ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

 

नई नवेली दुल्हनिया Kiara Advani के चेहरे पर लाल, पीला, हरा, नारंगी…हर रंग का गुलाल खूब दमक रहा था। पति के साथ पहली होली की चमक और रोनक एक्ट्रेस के चेहरे पर साफ झलक रही है। चश्मा लगाए Sidharth Malhotra और कियारा ने होली में खूब मस्ती की। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘मिसेज के साथ पहली होली।’

सिद्धार्थ और कियारा को फैन्स ने विश की होली

 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की पहली होली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है। जैसे ही एक्टर ने यह तस्वीर शेयर की, वह वायरल हो गई। फैन्स और सेलेब्स ने भी सिद्धार्थ और कियारा को पहली होली की बधाई दी।

 

सिद्धार्थ और कियारा कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लेकिन पब्लिकली दोनों अपने रिलेशनशिप पर कुछ भी बोलने से कतराते रहे। 7 फरवरी को दोनों ने जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शादी कर ली।

होली पर बेटी और परिवार से दूर आलिया

 

वहीं Alia Bhatt की यह दूसरी होली है, पर इस होली पर वह घर-परिवार और बेटी से दूर कश्मीर में हैं। आलिया वहां करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं। आलिया ने सेट से होली के मौके पर एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

 

तस्वीर में आलिया ‘रंगीली’ बनकर साथ में रंग-बिरंगा छाता लिए हुए हैं। तस्वीर शेयर कर आलिया ने लिखा, ‘बहुत ही रंगीली रानी की तरफ से आप सभी को हैप्पी होली। सीधे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से।’

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here