कहते हैं हर शख्स की ज़िंदगी में ऐसा समय होता हैं, जब वो किसी को पसंद ज़रूर करते हैं, अब क्या करे, ये दिल हैं ही ऐसा, जब किसी पर आ जाय, तो फिर क्या किया जाय, और हर किसी की ज़िंदगी में कोइ ना कोई खास इंसान ज़रूर होता हैं, जो उसके लिए एक वक़्त पर खास बन जाता हैं , और उसके लिए उस इंसान की अहमियत सबसे ज्यादा बढ़ जाती हैं,
और बात अगर फिल्मी सितारो की करे तो, ये भी इनसे अछूते नहीं हैं, और इनकी ज़िंदगी के भी ऐसे ही दिलचस्प किस्से सामने आते ही रहते हैं, आज हम आपको सुंदरता की क्वीन, मिस इंडिया रह चुकी, ऐश्वर्या राय की एक ऐसे ही खास पहलु से रूबरू करवाना जा रहे हैं, जिनकी ज़िंदगी में भी ऐसा ही कुछ किस्सा रहा !
आपको बता दे, कि वैसे तो ऐश्वर्या राय के कॉलेज के समय से ही कई चाहने वाले थे, और उन्हें देखने के लिए पागल हुआ करते थे, लेकिन ऐश्वर्या किसको पसंद करती थी ये बात हर कोई जानना चाहता था, तो आपको बता दे, की ऐश्वर्या अपने फिजिक्स टीचर को बहुत पसंद करती थी,
और लेक्चर के समय पर वैसे तो वह क्लास में सबसे पीछे बैठा करती थी, लेकिन फिजिक्स लेक्चर के समय पर क्लास में सबसे आगे बैठा करती थी, और ऐश्वर्या को उन पर काफी कृश था !मुंबई के हिन्द कॉलेज में पढ़ती थी ऐश्वर्या राय. ऐश्वर्या ने अपनी कॉलेज की शिक्षा मुंबई मे स्तिथ हिन्द कॉलेज से की थी, उनकी दोस्त शिवानी बताती हैं, “
की वो पहले से ही हिन्द कॉलेज में पढ़ रही थी, और उसके बाद ऐश्वर्या उस कॉलेज में जोइन हुई थी, और शिवानी ने बताया की, की इस कॉलेज से पहले वो किसी kc कॉलेज में पढ़ती थी, और जब वो हिन्द कॉलेज में आयी, तो उनकी सुंदरता से कॉलेज के स्टूडेंट्स इतने प्रभावित हुए,
कि उनको देखने के लिए हर रोज कॉलेज के गेट पर उनको देखने के लिए आते थे, और उनकी एक झलक पाने के लिए पागल थे, लेकिन ऐश्वर्या अपने फिजिक्स टीचर को बहुत पसंद करती थी, और उन्ही के लिए क्लास के सबसे फ्रंट के बेंच पर बैठा करती थी, क्योकि वो बहुत सख्त टीचर थे!
फिजिक्स टीचर के कहने पर बदल लिया स्ट्रीम: आपको बता दे, कि वैसे तो उन्हें बहुत से लोगो ने मॉडलिंग में करियर बनाने के appreciate किया, क्योकि उनकी सुंदरता के काऱण वो इस फील्ड में बेहतर करियर बना सकती थी, हालांकि ऐश्वर्या आर्किटेक्चर बनना चाहती थी, और उसी में अपना करियर बनाना चाहती थी,
फिर जब उनके कॉलेज के फिजिक्स टीचर ने भी उन्हें मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया तो, उन्होंने भी आगे कदम बढ़ाया, और जब उन्हें मॉडलिंग के असाइनमेंट मिलने लगे, तो फिर ऐश्वर्या ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और अपना फील्ड बदल लिया!