अक्षर पटेल ने शादी के बाद पत्नी संग किए महाकाल के दर्शन! देखे खूबसूरत तस्वीरें

0

पिछले महीने शादी करने के बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल दोनों अपनी पत्नियों के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंच चुके हैं। सोमवार को अक्षर पटेल अपनी वाइफ मेहा पटेल के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे।

अक्षर महाकाल के दरबार में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे यहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए। अब सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल की महाकाल के दरबार में पूजा करते हुए तस्वीर और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

अक्षर पटेल ने बताया कि वे 5 साल पहले भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे, लेकिन भस्म आरती के दर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद से ही उन्हें भस्म आरती के दर्शन की अभिलाषा थी। आज उनकी यह कामना पूरी हो गई है।

 

अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए हैं। यह मुकाबला एक मार्च से खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 2-0 से आगे है।

 

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अक्षर पटेल उनकी पत्नी मेहा के साथ सोमवार तड़के होने वाली बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए. यहां उन्होंने दर्शन कर पूजन अभिषेक किया और उनका आशीर्वाद लिया. अक्षर और मेहा 26 जनवरी को हुई शादी के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे हुए थे.

 

शादी के एक माह बाद दोनों बाबा महाकाल की शरण में आशीर्वाद लेने पहुंचे. सोमवार सुबह दोनों ने बाबा महाकाल के धाम में नंदी हॉल में करीब 2 घंटे तक बैठ ॐ नमः शिवाय का जप किया और आरती के दर्शन लाभ लिए.

 

आरती के बाद दोनों ने गर्भ गृह के अंदर पुजारी के माध्यम से पूजन अभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद लिया. अक्षर पटेल धोती सोला ओढ़े और मेहा येल्लो साड़ी में दोनों की जोड़ी बेहद ही सुंदर दिखाई पड़ रही थी.

 

अक्षर पटेल ने बताया वे इंदौर बीती रात राहुल द्रविड़ के साथ पहुंचे है. इससे पहले वो 2016 में दर्शन करने के लिए आए थे. अक्षर ने कहा कि भस्मारती में पहली बार शामिल हुआ हूं. बहुत अच्छा लगा. भक्त को मानना चाहिए भगवान भोले हमारे साथ ही मिलेंगे.

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here