अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पहली बार इमरान और खिलाड़ी अक्षय कुमार की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे।
हालांकि, रिलीज के साथ ही मेकर्स के लिए एक बहुत बुरी खबर है, जिसे सुनकर सिर्फ ‘सेल्फी’ के प्रोड्यूसर के पैरों तले ही जमीन नहीं खिसकेगी, बल्कि इमरान हाशमी-अक्षय कुमार को भी बड़ा झटका लगेगा। इमरान-अक्षय की फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो गई है।
रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई ‘सेल्फी’
अक्षय-इमरान की ‘सेल्फी’ हुई ऑनलाइन लीक
‘सेल्फी’ के रिलीज के कुछ घंटे बाद ही लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ सकती है. अक्षय-इमरान स्टारर फिल्म फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज और अन्य टोरेंट साइट्स पर फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है. इसी के साथ ‘सेल्फी’ रिलीज़ के दिन ही पाइरेसी का शिकार होने वाली लेटेस्ट फिल्म बन गई है.
View this post on Instagram
‘सेल्फी’ को मिल रहा है ऐसा रिव्यू
अक्षय कुमार-इमरान हाशमी स्टारर ‘सेल्फी’ 80 करोड़ के बजट में बनी हुई है। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है और मूवी में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी फीमेल लीड के तौर पर नजर आ रही हैं। इस फिल्म को लेकर समीक्षकों के तो मिले-जुले रिव्यू हैं, लेकिन ट्विटर पर ऑडियंस की राय क्रिटिक्स से थोड़ी अलग है।
सोशल मीडिया पर जिस तरह की फिल्म को प्रतिक्रिया मिल रही है उससे ये साफ जाहिर है कि अक्षय कुमार 2023 में अपनी पहली फिल्म से दर्शकों को इंप्रेस करने में कुछ खास कामयाब नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि साल 2022 खिलाड़ी कुमार के लिए बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ और उनकी बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप रहीं।
लंबे समय से पायरेसी से परेशान है बॉलीवुड
बॉलीवुड में ये पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक होने की परेशानी उठा रही है। इससे पहले भी कई हिंदी फिल्में रिलीज से पहले ही लीक हो चुकी हैं। साल 2016 में उड़ता पंजाब थिएटर में आने से पहले ही लीक हो गई थी। इसके अलावा पठान, शहजादा, पा, मोहल्ला अस्सी, माझी-द माउंटेन मैन जैसी फिल्में लीक हो गई थी।