बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार मंगलवार को उतराखंड में बाबा केदारनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ के सामने अपना मत्था टेककर आशीर्वाद लिया है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह केदारनाथ मंदिर के अंदर अपनी सिक्योरिटी के साथ एंटर करते हुए दिख रहे हैं. उनके आस-पास फैंस की भीड़ भी साफ नजर आ रही है.
अक्षय ने लगाया हर- हर महादेव का जयकारा
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अक्षय कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अक्षय कुमार ने अपने माथे पर लाल और पीले रंग का तिलक-छापा लगाया हुआ है. अक्षय कुमार ब्लैक हाफ टी-शर्ट और मैचिंग कलर के पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं. भगवान के दर्शन करने के बाद अक्षय कुमार मंदिर से बाहर निकलते हैं और फैंस के प्रति अपने दोनों हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हैं. इसके साथ ही वह हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाते हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में शूटिंग कर रहे हैं.
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: Bollywood actor Akshay Kumar visited Baba Kedarnath temple today and offered prayers. pic.twitter.com/0KLkYSF8Cz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2023
अक्षय ने शेयर की केदारनाथ मंदिर की फोटो
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें बाबा केदारनाथ मंदिर की सुंदर झलक देखने को मिल रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘जय बाबा भोलेनाथ’. एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस हर-हर महादेव कमेंट कर रहे हैं. इस तस्वीर को अभी तक 3 लाख 96 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
View this post on Instagram
अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार का म्यूजिक वीडियो ‘क्या लोगे तुम’ कुछ दिनों पहले लॉन्च हुआ है, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है. गाने में अक्षय कुमार के साथ अमायरा दस्तूर की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास ओह माय गॉड, बड़े मियां छोटे मियां और कैप्सूल गिल जैसी फिल्में हैं जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.