Video: Sushant Singh Rajput को याद कर रोने लगी अंकिता लोखंडे वीडियो देख आपके भी आ जायेंगे आँसू

0

डांस इंडिया डांस’ डांसिंग रियलिटी शो काफी पॉपुलर है। लोग इस शो को बेहद पसंद करते हैं। इस साल के सीजन में कई चीजें बेहद खास हैं। शो में सभी कंटेस्टेंट काफी टैलेंटेड हैं। इसी के साथ हर हफ्ते शो में कई मेहमान आते हैं और इसमें चार चांद लगाते हैं। इस सप्ताह के अंत में, रियलिटी शो ‘डीआईडी सुपर मॉम्स’ रिश्तों को एपिसोड डेडिकेट करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

‘पवित्र रिश्ता’ की कास्ट अंकिता लोखंडे और उषा नाडकर्णी इस बार शो में शामिल होंगी । प्रतियोगियों में से एक सुशांत सिंह राजपूत को भी अपना एक्ट समर्पित करेगी, जिन्होंने डेली सोप में मानव का किरदार निभाया था। ज़ी टीवी के शेयर किए गए एक वीडियो में अंकिता को दिवंगत एक्टर को याद करते हुए आंसू बहाते हुए देखा जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

 शो की प्रतियोगी साधना मिश्रा को उनके कोरियोग्राफर के साथ लक्ष्य के गाने ‘कितनी बातें’ पर नाचते हुए देखा जा सकता है। स्क्रीन पर सुशांत की कई तस्वीरें भी दिखाई देती हैं, जिन्हें देखकर अंकिता और उषा दोनों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सुशांत के साथ शो में मुख्य अर्चना की भूमिका निभाने वाली अंकिता कहती हैं, ‘वो बहुत करीब एक दोस्त था … सब कुछ था। और वो जहां भी है बहुत खुश है मुझे यकीन है। भगवान उसे आशीर्वाद दें।’ यह कहते हुए उनकी मां का किरदार निभाने वाली उषा नाडकर्णी अपने आंसू पोछती नजर आ रही हैं। वीडियो पोस्ट इमोशनल इमोजीज से भरा था क्योंकि कई ने लिखा कि वे एक्टर को कितना याद करते हैं।

Recent Posts