भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का गोवा में हार्टअटैक का बाद निधन हो गया है. सोनाली फोगाट सिर्फ 41 साल की थी और सोमवार रात गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गई थीं.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत हो गई… ये तस्वीर कल ही उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी… हार्ट अटैक से कम उम्र में हो रही मौत कुछ तो इशारा कर रही है… ज़्यादा हैरानी इस बात कि है कि एकदम फ़िट दिखने वाला इंसान भी इसका शिकार हो रहा है.. ओम शांति #SonaliPhogat pic.twitter.com/aiV7wTfjZH
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) August 23, 2022
पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी मौत की असली वजह
नार्थ गोवा के डीजी से मिली जानकारी के मुताबिक, नार्थ गोवा के एसटी एंटिनी अस्पताल से पुलिस को सोनाली फोगाट के मौत की जानकारी मिली. इसके बाद लोकल पुलिस हॉस्पिटल पहुंच गई है और फिर होटल जाएगी. डीजी के मुताबिक अभी मौत की वजह बता पाना संभव नहीं है. जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
अपने टिकटॉक वीडियोज के जरिए फेमस होने के बाद सोनाली फोगाट 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें हरियाणा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था
कुलदीप बिश्नोई ने इस महीने की शुरुआत में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफे के बाद सोनाली फोगाट ने आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में लड़ने का ऐलान किया था. पांच दिन पहले यानी 18 अगस्त को सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी और सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट की थी.
कुलदीप बिशनोई जी ने मेरे फार्म हाउस पर आकर आज शिष्टाचार भेंट।
Manohar Lal Kuldeep Bishnoi pic.twitter.com/GyMolMPMxH— Sonali Phogat (@sonaliphogatbjp) August 18, 2022
सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और लगातार वीडियोज व फोटोज शेयर करती रहती थीं. सोनाली ने निधन से 12 घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक रील डाली थी, जिसमें उन्होंने एक पुराने गाने पर अपना एक वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया था. उससे कुछ देर पहले ही सोनाली ने अपने फोटोज भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘सोनाली फोगाट. हमेशा तैयार, स्माइल, स्ट्रॉन्ग, रियल बॉस लेडी, दबंग, हरियाणा.’
View this post on Instagram
नवीन जयहिंद ने सोनाली फोगाट की मौत को संदिग्ध बताया है और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत होना दुखद. भगवान आत्मा को शांति दे . मनोहर लाल खट्टर जी से मांग है. लोग कह रहे है ये मौत संदिग्ध है और रहस्यमयी है. इसकी CBI या हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए. एम्स में पोस्टमार्टम होना चाहिए, क्योंकि लोगों को सोनाली की मौत पर संदेह है. जांच का आदेश दो सीएम जी.’