अक्षरा सिंह भोजपुरी की एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिनका नाम हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी खूबसूरती को लेकर अक्षरा अक्सर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं और रील्स वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
कई बार अक्षरा ऐसी रील्स वीडियज भी शेयर करती हैं, जिनमें उनके साथ उनके पिता इंद्रजीत सिंह भी नजर आते हैं. अक्सर दोनों को वीडियोज में मस्ती करते हुए देखा जाता है. दोनों बाप-बेटी की जोड़ी इंटरनेट यूजर्स को खूब भाती है. दोनों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है.
View this post on Instagram
पिता ने क्यों की अक्षरा की पिटाई?
इस वीडियो में अक्षरा अपने पिता के साथ बैठी नजर आ रही हैं और वो उनसे कहती हैं, “अच्छा सुनो, कभी अगर मेरी बातों का बुरा लगे तो समझ जाना कि गलती तुम्हारी है.” इसपर उनके पिता पूछते हैं क्यों? जिसपर सादगी के साथ अक्षरा जवाब देती हैं, “मैं तो मासूम हूं ना.” जिसके बाद उनके पिता तकिया उठाते हैं और उनको प्यार से पिटने लगते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अक्षरा ने लिखा, “कभी जो ना पिटा हो तो रील के बहाने पापा कसर निकाल रहे हैं.”
फैंस को पसंद आई बाप-बेटी की जोड़ी
दोनों की जोड़ी काफी प्यार लग रही है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. जैसवाल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “ऐसी बेटी हर घर में होनी चाहिए.” सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा, “आप मासूम के साथ क्यूट भी हैं.” अभिलाश नाम के एक शख्स ने कमेंट किया, “क्यूट फैमिली.”
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अक्षरा के पिता भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर रील्स वीडियोज शेयर करते रहते हैं, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं.