Ram Navami पर इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, गिरी मंदिर की छत, कुएं में गिरे लोग, Rescue Operation जारी

0

मध्य प्रदेश के इंदौर में जूनी थाना क्षेत्र के बेलेश्वर मंदिर में गुरुवार की दोपहर में बड़ा हादसा हो गया. हवन और पूजा के दौरान अचानक मंदिर की बावड़ी पर छत धंस गई. इससे 15 से अधिक लोग मंदिर के नीचे बावड़ी में गिर गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआईआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुट गई है. इनमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की निगरानी में सभी फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि मंदिर में गुरुवार की सुबह हवन पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास के काफी लोग मौजूद थे. अचानक हादसा होने की वजह से इनमें से किसी को भी बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक मंदिर में हर साल राम नवमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है. इस बार भी इस मौके पर यज्ञ हो रहा था. बताया जा रहा है कि इसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए. ऐसे में मंदिर की इमारत इतने लोगों के वजन को झेल नहीं पायी.

हादसे की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक अभी तक इस हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे के बाद डीएम और कमिश्नर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द फंसे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के निर्देश दिए. डीएम इंदौर ने मुख्यमंत्री को मौके पर चल रहे राहत कार्य की जानकारी दी. बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं.

डीएम इंदौर के मुताबिक अभी तक सात लोगों को बावड़ी से सकुशल निकाल लिया गया है. हालांकि अभी भी 12 से 13 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है. एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. अब बावड़ी में फंसे सभी लोगों को एक एक कर बाहर निकालने की कोशिश हो रही है.

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here