बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंची हरिद्वार, किए महादेव के दर्शन, तस्वीरें वायरल

0

अभिनेत्री कंगना रनौत मंगलवार को दक्षिण काली मंदिर पहुंचीं। वहीं, मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति फॉस्टिन आर्कचेंज तौडेरा भी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने दक्षिण काली मंदिर में पूजा कर विश्व कल्याण की कामना की।

निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद भी लिया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने राष्ट्रपति और कंगना रनौत को मां की चुन्नी ओढ़ाकर और नारियल का प्रसाद देकर उनके लंबे जीवन की आयु की कामना की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

राष्ट्रपति फॉस्टिन-आर्कचेंज तौडेरा ने कहा कि उन्हें भारतीय सनातन परंपराओं से अद्भुत प्रेम है। हरिद्वार स्वर्ग से कम नहीं है। हरिद्वार से चारों धाम की यात्रा प्रारंभ होती है। वहीं, कंगना रनौत उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आई हैं। पिछले दिनों भी वह चारधाम जाने के लिए आई थीं, लेकिन मौसम खराब होने के कारण यात्रा नहीं कर सकीं। कंगना ने गंगा आरती की भी।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्रपुरी ने भी राष्ट्रपति और कंगना रनौत को शॉल ओढ़ाकर मां की चुन्नी देकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता संगीत सोम, खानपुर विधानसभा के विधायक उमेश कुमार, स्वामी अवंतिका नंद ब्रह्मचारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here