दलजीत कौर ने शेयर की हनीमून, की खूबसूरत तस्वीरें पति पर खूब प्यार लुटाती नज़र आई एक्ट्रेस

0

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने इस साल जनवरी में सगाई की थी. सगाई से पहले दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. फिर यही से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर बात शादी तक पहुंची और अब दोनों हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं.

 

दलजीत कौर ने हनीमून के दौरान की बेडरूम फोटोज शेयर कर हंगामा मचा दिया है. वह निखिल संग रोमांटिक पलों को बितातों हुए नजर आ रही हैं.

 

दलजीत कौर और निखिल पटेल एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं और एक-दूसरे में खोये हुए हैं. इसके साथ ही दोनों अपने पैर बने क्लैपबोर्ड और उस पर लिखी तारीख के टैटू को फ्लॉन्ट कर रहे हैं.

 

दलजीत कौर और निखिल पटेल के पैरों पर बने टैटू पर दो अलग-अलग तारीख मेंशन हैं. ये तारीखें फिल्म साल जुलाई और सितंबर की है. ये दोनों दिन उनकी जिंदगी में बेहद अहम रहे हैं.

 

दलजीत कौर अपनी दूसरी से बहुत खुश हैं. निखिल भी दलजीत के साथ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. निखिल की भी यह दूसरी शादी है. दोनों अपनी दूसरी शादी को नए सिरे से शुरू कर रहे हैं.

 

बता दें, दलजीत कौर का एक बेटा जयडन भी है. जयडन टीवी एक्टर शालीन भनोट और दलजीत का बेटा है. शालीन से अलग होने के बाद जयडन की कस्टडी दिलजीत को मिली.

 

वहीं, निखिल पटेल की भी दो बेटियां हैं. निखिल और दलजीत के अब तीन बच्चे हो गए हैं. उनकी एक बड़ी फैमिली हो गई है. निखिल ब्रिटेन बेस्ड बिजनेसमैन हैं.

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here