भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच कुछ दिनों से अनबन हो रही है। लेकिन अभी हाल ही में युजवेन्द्र चहल ने बताया था की ‘आप सभी से गुज़ारिश है कि हमारे रिश्ते के बारे में चल रही अफवाहों पर विश्वास न करें. इस बात को यहीं पर खत्म करें. आप सब को मेरा प्यार.’ अब उसका जबाब धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके दिया है।
धनश्री वर्मा इंस्टाग्राम पोस्ट
View this post on Instagram
युजवेन्द्र चहल की उस स्टोरी के बाद धनश्री वर्मा ने एक लंबी पोस्ट के साथ अपनी सफाई दी है। धनश्री ने इस पोस्ट में अपनी एसीएल इंजरी, बेसलेस अफवाह और चहल और उनकी रिश्ते पर आई खबरों पर बात की है। धनश्री ने अपने पोस्ट में लिखा – :
‘मुझे रिकवर होने के लिए सोने की जरूरत थी। आज सोकर उठने के बाद अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं ऐसा 14 दिन से फील करना चाह रही थी। ACL इंजरी होने के बाद से मैं अपना पूरा विश्वास खो चुकी थी। ये इंजरी मुझे डांस करते हुए हुई थी. मैं अपने घर पर आराम कर रही हूं और सिर्फ अपने बेड से अपने काउच तक जा रहीं हूं. इसके साथ-साथ मेरी फिज़िओथेरेपी और रिहैब भी चल रहा है. इस दौर से गुजरने में मेरे करीबी लोगों ने मेरा साथ दिया है. मेरे पति, मेरा परिवार और मेरे करीबी दोस्तों ने मेरी मदद की है।
‘डॉक्टर्स का कहना है कि अगर मुझे फिर से डांस करना है, तो मुझे सर्जरी करवानी पड़ेगी. मैं सर्जरी करवाउंगी। मैंने जिंदगी के आम काम भी नहीं कर पा रही हूं. इस बात से मुझे धक्का लगा है और इसे समझने में मुझे वक्त लगा है.’
धनश्री ने अपने और चहल के रिश्ते और अफवाहों बारे में बताया
‘इस दौर में मुझे सपोर्ट की सबसे ज्यादा जरूरत थी, और इस दौर में लोगों ने हमारे बारे में कोई रैंडम खबर उठा ली. ये बहुत हेटफुल था और इससे मुझे तकलीफ हुई है. इसने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया था.’
‘मैंने बहुत मेहनत कर नाम और इज़्ज़त कमाई है. मैं मेरी इंजरी या किसी झूठी अफवाह को मुझसे ये सब छीनने नहीं दूंगी. इन सारी चीजों के बाद मैं और आत्मविश्वासी और निडर हो गई हूं. अब मुझे लगता है कि पब्लिक लाइफ होने के साथ-साथ जो समस्याएं आती हैं, मैं उन्हें झेल सकती हूं.’