बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अक्सर चर्चा में छाई रहती है अपनी खूबसूरत अदाओं से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है। इन दिनों दिशा अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म एक विलन रिटर्न्स रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए दिशा कई इवेंट्स में शामिल हुईं थीं। इसके अलावा वो अक्सर पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो आया है जिसे लेकर दिशा सुर्खियां बटोर रहीं हैं। इस वीडियो में दिशा का बोल्ड और क्यूट दोनों ही अंदाज देखने को मिल रहा है।
वायरल हों रहा दिशा पटानी का वीडियो: हाल ही में दिशा को पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान दिशा काफी डेयरिंग लुक में नजर आईं। विरल भयानी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिशा ब्लाउज टॉप और बैगी जींस पहने नजर आ रहीं हैं।इस लुक में वह काफी बोल्ड और बिंदास लग रहीं हैं।इस वीडियो में दिशा अपने दोस्तों से गले मिलते और हाथ मिलाते नजर आ रहीं हैं।हालांकि इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दिशा थोड़ा असहज महसूस करने लगीं।
View this post on Instagram
दरअसल दिशा ने जो ड्रेस पहनी है उस ब्लाउज का सिर्फ एक ही बटन बंद था और बाकी सारे बटन खुले हुए थे। ऐसे में तेज हवा चलने पर उनका टॉप सामने से उड़ने लगा। ऐसे में दिशा कुछ समय के लिए असहज हो गईं।हालांकि उन्होंने पैपराजी को देखते हुए अपने चेहरे से स्माइल गायब नहीं होने दी और फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा– आप ऐसे कपड़े पहनती ही क्यों है जिसमे आपको परेशानी हो। एक अन्य यूजर ने लिखा– शर्ट की पूरे बटन ही बंद कर लेतीं। वहीं कुछ यूजर्स ने दिशा के इस लुक की जमकर तारीफ भी की।