पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट की वजह से पेटीएम कंपनी के फाउंडर और सीईओ की कुर्सी खतरे में 

0

देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के शेयर में भारी गिरावट आई है। पिछले साल का आंकड़ा देखें तो पेटीएम के शेयर वैल्यू में करीब 60 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। इस वजह से विजय शेखर शर्मा की लीडरशिप पर सवाल उठ रहे थे। विजय शेखर शर्मा कंपनी में 8.92 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं।

पेटीएम के शेयर में गिरावट

अगर पेटीएम के शेयर की बात करें, तो इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। लेकिन पेटीएम के शेयर का न्यूनतम स्तर 511 रुपये है जो इसने इस साल 12 मई को छुआ था। बीते शुक्रवार को पेटीएम का शेयर 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 771 रुपये पर क्लोज हुआ था पेटीएम चीफ ने कहा कि हम शेयर की कीमतों को प्रभावित नहीं करते हैं। लेकिन मैनेटमेंट कंपनी को लाभदायक बनाने के प्रयास कर रहा है।

फाउंडर और सीईओ की कुर्सी खतरे में

देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को हुआ भारी भरकम नुकसान बची फाउंडर और सीईओ कुर्सी। लगातार पेटीएम के शेयर गिरने की वजह से विजय शेखर शर्मा को पेटीएम के सीईओ के पद से हटाने की नोवद आगयी। लेकिन विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम की वार्षिक आम बैठक में एक बार फिर से निवेशकों का भरोसा जीत लिया है। और सीईओ के पद पर बने रहेंगे।

वार्षिक आम बैठक के एक सप्ताह पहले एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिडेट ने विजय शेखर शर्मा  नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। कुछ दिनों पहले एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिडेट ने कहा था कि विजय शेखर शर्मा ने कंपनी को फायदे में पहुंचाने के लिए कई वादे किए थे, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ है।  एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिडेटने कहा कि बोर्ड को प्रबंधन को पेशेवर बनाने पर विचार करना चाहिए।

रिपोर्ट की मानें, तो शेयरहोल्डर्स का कहना है कि कंपनी सितंबर 2023 तक मुनाफा में आ जाएगी।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here