इंग्लैंड की मेंस टीम पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट जीतने के मुहाने पर खड़ी है. लेकिन, ये जीत मिले उससे पहले इंग्लिश टीम ने वेस्ट इंडीज को भयंकर तरीके से हरा दिया है. जी नहीं, इंग्लैंड की वो टीम नहीं, जो अभी पाकिस्तान में मौजूद है. बल्कि जीत का ये किस्सा इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम से जुड़ा है. जिस तरह से इधर इंग्लैंड और पाकिस्तान की मेंस टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ठीक वैसे ही उधर वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड की महिला टीमों में क्रिकेट की वनडे सीरीज खेली जा रही है.
ये भी पढ़े -: ‘शॉट हो तो ऐसा’ KL Rahul ने खड़े-खड़े थोड़ दिया गगनचुंबी छक्का…हैरान रह गई विरोध टीम, देखें
वनडे सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के नाम रहा है. उसने मुकाबला 142 रन के बड़े अंतर से जीता और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मतलब अब इंग्लिश टीम के लिए सीरीज पर कब्जा करना आसान हो गया है.
इंग्लैंड ने ठोके 307 रन
सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट पर 307 रन बनाए. इंग्लैंड की महिला टीम की ओर से दो अर्धशतक देखने को मिले. नैट सिवर 10 रन से शतक चूक गईं और उन्होंने 9 चौकों की मदद से 96 गेंदों पर 90 रन बनाया. उनके अलावा छठे नंबर की बल्लेबाज डैनी व्यॉट ने 60 गेंदों पर 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इनके अलावा नीचले क्रम में एमी जोंस ने 29 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली.
वेस्ट इंडीज की टीम 165 रन पर ढेर
अब वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 308 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य था, जिसके दबाव में आकर वो बुरी तरह से बिखर गए. वेस्ट इंडीज की महिला क्रिकेट टीम का हाल ऐसा रहा कि वो पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. सिर्फ 40.3 ओवर में ही उनका काम हो गया. और, इस दौरान रन भी उनके स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 165 ही दर्ज हुए. वेस्ट इंडीज की इतनी बुरी हालत करने में इंग्लैंड की गेंदबाज चार्ली डीन का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने मैच में 4 विकेट झटके.
और पढ़े -:
- लिटन दास ने हवा में उड़ते हुए लपका खतरनाक कैच, देख कर Virat Kohli रह गए दंग, देखें वीडियो
- लालच बुरी बला है! चले थे चौका मारने ‘गच्चा’ खा गए शिखर धवन…मेहदी हसन मिराज ने किया बोल्ड
- बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग 11