भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके Sourav Ganguly के बड़े Snehasish Ganguly बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं

0
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके Sourav Ganguly के बड़े Snehasish Ganguly बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके Sourav Ganguly के बड़े Snehasish Ganguly बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चुने गए हैं

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के नव नियुक्त अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने सोमवार को ऋद्धिमान को शांति का प्रस्ताव दिया जो विवाद के बाद गृह राज्य छोड़कर त्रिपुरा की टीम में चले गए थे. कैब अधिकारियों से तकरार के बाद अनुभवी भारतीय टेस्ट विकेटकीपर साहा ने खुद को राज्य की टीम के लिए ‘अनुपलब्ध’ करार दिया था. साहा फिर त्रिपुरा से मेंटोर-कम-खिलाड़ी के तौर पर जुड़ गये थे जिससे कैब के साथ उनका 15 साल का जुड़ाव खत्म हो गया था.

अभिषेक डालमिया की जगह कैब अध्यक्ष का भार संभालने वाले स्नेहाशीष ने कहा कि इस खिलाड़ी के साथ उनके ‘सौहार्दपूर्ण रिश्ते’ हैं ओर उन्होंने उम्मीद जतायी कि 38 साल का यह अनुभवी खिलाड़ी अपने गृह राज्य लौट आयेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में दूसरा कार्यकाल नहीं दिये जाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कैब अध्यक्ष पद के लिये चुनाव लड़ने में दिलचस्पी दिखायी थी लेकिन बाद में यू-टर्न लेते हुए अपने बड़े भाई के लिये रास्ता बनाया.

अन्य अधिकारियों में उपाध्यक्ष अमलेंदु बिस्वास, सचिव नरेश ओझा, संयुक्त सचिव देबब्रत दास और कोषाध्यक्ष प्रबीर चक्रवर्ती सभी को सर्वसम्मति से चुन लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here