2001 में आई ‘गदर’ एक प्रेमकथा एक ऐसी फिल्म है, जो शायद ही किसी ने नहीं देखी होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर और रोमांस देखने को मिला। एक बार फिर यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाने आ रही है। दर्शकों को स्क्रीन पर 22 साल बाद दोबारा सनी देओल का खौफनाक रूप देखने को मिलेगा। ‘गदर’ का अगला सीक्वल जल्द ही अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।
अब हाल ही में, ‘गदर’ के मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाते हुए फिल्म से बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है। इस फिल्म को 9 जून को 4k और डोल्बी एटम्स के साथ सिनेमाघरों में री-रिलीज किया जाएगा, उससे पहले मेकर्स ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘गदर’ कैसे बनी और कैसे सकीना और तारा की जोड़ी मिली, हर डिटेल्स अपने फैंस के साथ शेयर किया है।
View this post on Instagram
ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया यह वीडियो
गदर के मेकर्स ने हाल ही में, अपने ऑफिशियल हैंडल पर ‘गदर-एक प्रेम कथा’ का बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सनी और अमीषा दोनों ने इस राज से पर्दा उठाया कि आखिर दोनों को गदर के लिए कैसे कास्ट किया गया था। सनी ने बताया , ‘मैं उस वक्त शूटिंग कर रहा था, जब अनिल शर्मा सहित जो भी फिल्म से जुड़े लोग हैं, वो मेरे पास आए।उन्होंने मुझे फिल्म की कहानी बताई और मैंने सीधे तौर पर फिल्म के लिए हां बोल दिया, क्योंकि मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आई।
’अमीषा ने बताया फिल्म को लेकर अपना अनुभव
फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने भी कहा, ‘तारा सिंह के लिए मेरे दिमाग में कई सारे नाम आए थे, लेकिन जो आखिर तक मेरे जेहन में रह गया वह सनी देओल का नाम था और आज उन्होंने इस किरदार को पूरी तरह पॉपुलर कर दिया था। इसी क्रेम में सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा ने कहा, इस फिल्म में एक मुस्लिम लड़की का किरदार प्ले करने के लिए मैंने काफी पढ़ाई की थी। मैंने लाहौर के कल्चर के बारे में पढ़ा, इस्लाम धर्म के बारे में पढ़ा। एक महीने तक यही मैंने फॉलो किया।’