शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. इस एक्टर ने अपने करियर के दौरान ‘जब वी मेट’ ‘कबीर सिंह’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. आज एक्टर अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. शाहिद कपूर के फैंस और चाहनेवाले जन्मदिन पर उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. तो चलिए, आज आपको शाहिद कपूर की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातें बताते हैं.
शाहिद कपूर बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर और एक्ट्रेस नीलिमा अजीम के बेटे हैं. शाहिद कपूर केवल 3 साल के ही थे जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. नीलिमा अजीम से तलाक लेने के बाद एक्टर पंकज कपूर मुंबई शिफ्ट हो गए थे. जबकि शाहिद कपूर अपनी मां के साथ दिल्ली में ही रहते थे.
शाहिद कपूर को उनके करियर की शुरुआत में ‘चॉकलेटी बॉय’ कहा जाता था. ये एक्टर अपने अभिनय के अलावा अपने लुक्स और डांस के लिए भी जाने जाते हैं. लेकिन शाहिद कपूर का फिल्मों में सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.
एक स्टार किड होने के बावजूद शाहिद कपूर को फिल्मों में खुदको स्थापित करने में काफी समय लगा था. इस एक्टर ने फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी.
पहली फिल्म ही रही सुपरहिट
‘ताल’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में ये एक्टर बतौर बैकग्राउंड डांसर नजर आ चुके हैं. लंबे संघर्ष के बाद शाहिद को 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बड़ा ब्रेक मिला था. इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव ने लीड रोल अदा किया था. ऑडियंस को इस जोड़ी की केमिस्ट्री खूब पसंद आई थी.
बैक-टू-बैक कई फिल्में हुईं फ्लॉप
पहली फिल्म कामयाब होने के बाद शाहिद कपूर को फिल्में तो कई सारी मिलीं, लेकिन कोई भी फिल्म एक्टर को डेब्यू फिल्म जैसी सफलता नहीं दिला पाई. शाहिद बैक-टू-बैक ‘फिदा’, ‘दिवाने हुए पागल’, ‘वाह ! लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन ये सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.
‘विवाह’ ने दिया जीवनदान
2006 में शाहिद कपूर को फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ से फिर एक बार बड़ा ब्रेक मिला. उसके बाद, 2007 में रिलीज हुई इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ ने एक्टर की किस्मत ही पलट डाली. शाहिद कपूर की ये फिल्म बॉलीवुड की बेस्ट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में शुमार है. उसके बाद, शाहिद कपूर ने फिर कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा.