पाकिस्तान में वेश्यावृति अवैध है लेकिन देश के कई हिस्सों में ये व्यापार तेजी से जारी है. कानूनी बाध्यता के बावजूद वेश्याएं भूमिगत तौर से काम करती हैं और अपना घर चलाती हैं. महिलाओं के अलावा पुरुष भी इसमें शामिल हैं. गरीबी और बेरोजगारी देह व्यापारकी बड़ी वजह बताई जाती है. देश में पेशेवर सेक्स-व्यापार में बढ़ोत्तरी के साथ गैर-सरकारी संगठन भेदभाव और एड्स जैसे मुद्दों के बारे में चिंता करने लगे हैं.
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद अब बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। अपने डायरेक्शन में वो वेब शो लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है
‘हीरामंडी’। इसका फर्स्ट लुक वीडियो रिवील कर दिया गया है, जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। इस लुक ने ही सभी को क्रेजी कर दिया है और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी है।
Another time, another era, another magical world created by Sanjay Leela Bhansali that we can’t wait to be a part of. Here is a glimpse into the beautiful world of #Heeramandi 💫
Coming soon! pic.twitter.com/tv729JHXOE
— Netflix India (@NetflixIndia) February 18, 2023
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज
इस वीडियो की शुरुआत में संजय लीला भंसाली का नाम दिखाई देता है। इसके बाद मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, रिचा चड्ढा और आखिरी में सोनाक्षी सिन्हा की झलक दिखती है।
सभी पीले रंग के आउटफिट में रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। इस पर ये भी लिखा है कि ये जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
एक और वीडियो आया सामने
Sanjay Leela Bhansali’s grandeur combined with their talent and elegance. Tell us a more iconic duo, we’ll wait 😌#Heeramandi is coming soon only on Netflix! pic.twitter.com/Peoi6JESuj
— Netflix India (@NetflixIndia) February 18, 2023
वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ की चर्चा
वेबसीरीज ‘हीरामंडी’ का अभी केवल फर्स्ट वीडियो लुक ही जारी किया गया है और ओटीटी पर दर्शकों को ये फिल्म देखने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि इस सीरीज के नाम और इसके पीछे के इतिहास को हर कोई जानने के लिए उत्सुक है. आईए जानने की कोशिश करते हैं सीरीज का नाम ‘हीरामंडी’ क्यों रखा गया है?
‘हीरामंडी’ की कहानी
फिल्मकार संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ की कहानी पाकिस्तान से जुड़ी हुई है. हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर में स्थित एक रेडलाइट एरिया है. देश के विभाजन से पहले हीरामंडी की तवायफें काफी मशहूर थीं. कोठे का भी प्रचलन था, जहां सियासत के अलावा प्रेम और धोखे के किस्से सुने जाते थे.
ऐसा कहा जाता है कि मुगलकाल में अफगानिस्तान और उज्जबेकिस्तान की औरतें भी हीरामंडी में बस गई थीं. उस दौर में इस पेशे को बुरी निगाह से देखा जाता था. मुगलकाल के दौर में तवायफों का पेशा गीत-संगीत, नृत्य और संस्कृति से जुड़ी थीं.
कैसे पड़ा हीरामंडी नाम?
हीरा मंडी के शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो इसका मतलब भले ही हीरों का बाजार निकलता हो लेकिन लाहौर के इस जगह का इससे कोई लेना-देना नहीं था. हीरा मंडी को शाही मोहल्ला के नाम से भी लोग जानते हैं. ऐसा बताया जाता है कि लाहौर के इस ऐतिहासिक इलाके का नाम पंजाब प्रांत के सिख राजा रणजीत सिंह के मंत्री हीरा सिंह के नाम पर पड़ा. हीरा सिंह ने यहां अनाज मंडी का निर्माण करवाया था.