IIFA 2023 : क्रिकेटर को देख फेन्स का चकराया सर पृथ्वी शॉ ने पहनी विंटर जैकेट तो गर्लफ्रेंड ने नेट साड़ी

0

आईपीएल 2023 में दिल्ली का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो गया था. ऐसे में क्रिकेट से दूर पृथ्वी शॉ अब IIFA अवॉर्ड में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. वो मॉडल और एक्ट्रेस निधि तपाड़िया के साथ आईफा में पहुंचे. जहां दोनों के बीच गजब की ट्विनिंग दिखी. हालांकि दोनों की ट्विनिंग को देखकर फैंस का सिर भी चकरा गया. पिछले काफी समय से भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और एक्ट्रेस निधि का नाम साथ में जोड़ा जा रहा है.

अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर एक – दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. अब शॉ निधि के साथ ग्रीन कारपेट पर नजर आए. दोनों ने ट्विनिंग करते हुए ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी, मगर इस दौरान शॉ ट्रोल भी हो गए. दरअसल निधि ने इस मौके पर ब्लैक नेट की साड़ी पहनी. वहीं शॉ ने ब्लैक रंग की विंटर जैकेट पहनी हुई थी.

ट्रोल हुए पृथ्वी शॉ

अबू धाबी के गर्म मौसम में शॉ की विंटर जैकेट का स्टाइल फैंस को समझ नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लगे. शॉ और निधि की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज ने इस साल वैलेंटाइन डे पर एक फोटो शेयर करके अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर निधि के साथ अपनी एक फोटो शेयर करके अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने फोटो पर लिखा था कि हैप्पी वैलेंटाइन डे माय वाइफ. उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

खराब रहा शॉ का प्रदर्शन

हालांकि इसके बाद पृथ्वी शॉ ने निधि के साथ वाली अपनी स्टोरी को डिलीट कर दिया था. आईपीएल के इस सीजन में शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो उनका बल्ला शांत रहा. वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें इस सीजन महज 8 ही मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने 8 मैचों 106 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 13.25 का रहा. इस सीजन वो महज एक ही फिफ्टी लगा पाए थे. शॉ के आइफा में जाने पर भी फैंस भड़के हुए हैं. उनका कहना है कि शॉ को अपने खेल पर ध्यान पर देना चाहिए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here