एकतरफा प्यार और उधार की चक्कर में किया तलाकशुदा महिला का कतल, लाश नाले के पास में मिली

0

21 अगस्त को बुलंदशहर में एक 24 वर्षीय तलाकशुदा महिला की लाश नाले के पास में मिली। लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जिस महिला की लाश मिली है उस महिला के सिर और चेहरे पर ईंट से मारकर उसे छत से नीचे फेंका गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की चाची की तहरीर पर पुलिस ने हत्या  का मामला दर्ज किया। तहरीर और पूछताछ के अलावा मृतका के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस एक 14 साल के नाबालिग तक पहुंची। मृतका का मोबाइल 14 साल के नाबालिग के पास मिला पुलिस ने बताया कि मृतका से पड़ोस का ही 14 साल का नाबालिग एकतरफा पर करता था। इस बात को मृतका जानती थी

14 साल के नाबालिग ने की हत्या 

मृतका दूसरे युवकों से फोन पर बात करती थी जिसे नाबालिग नापंसद करता था। मृतका नाबालिग से 500 रुपए और एक गैस सिलेंडर उधार ली थी। जब भी नाबालिग उससे पैसे मांगता तो प्यार का हवाला देकर वो टाल देती थी। मृतका को ये बात पता थी कि नाबालिग उससे प्यार करता है और प्यार की बातें कहने पर वो मान जाएगा और पैसे नहीं लेगा। एक दिन नाबालिग ने फिर पैसे मांगे तो मृतका ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

लेकिन नाबालिग ने उससे कुछ नहीं कहा और एक दिन फिर उसने मृतका को किसी और युवक से फोन पर बात करते देखा इसपर नाबालिग का बहुत गुस्सा आया उसने 21 अगस्त की रात को छत पर सो रही तलाकशुदा युवती के चेहरे पर ईंट से वार किया। इसके बाद मोबाइल चार्जर के केबिल से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया इसके बाद खुद नीचे आकर शव को खींचकर नाले के पास ले गया और मृतका का मोबाइल भी अपने पास रख लिया

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here