भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में गीली आउटफील्ड के कारण देरी से शुरू हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 76 दिन बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। मैच की शुरुआत 15 मिनट बाद होगी। दोनों टीमें बदलाव के साथ उतरी हैं। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका मिला है, जबकि भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर ऋषभ पंत को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी दो बदलाव हुआ है। जोश इंगलिस की जगह सीन एबॉट को शामिल किया गया है, जबकि नाथन एलिस के स्थान पर डेनियल सैम्स आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 90 रन
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने आठ ओवर में 91 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ ओवर में चार विकेट गंवाकर 90 रन बनाए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।