आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच मोहाली में शाम सात बजे से खेला जाएगा। 2022 टी20 विश्व कप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज से ही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खाका तैयार करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया को 60 गेंदों में 100 रन की जरूरत
10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 109 रन बना लिए हैं। फिलहाल कैमरून ग्रीन 29 गेंदों में 61 रन और स्टीव स्मिथ 18 गेंदों में 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 39 गेंदों में 70 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को अब 60 गेंदों में 100 रन की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया ने आज के मैच का टॉस जीता. ऑस्ट्रेलिया की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है – एरोन फिंच, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम जम्पा।
भारत की प्लेइंग इलेवनभारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल।
Test