इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे हैं। बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है।
टीम इंडिया ने बनाए 208 रन
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने आखिरी कुछ ओवरों में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में हार्दिक ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक ने 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 67 रन बनाए। आखिर में हार्दिक और हर्षल पटेल ने 11 गेंदों में 32 रन की नाबाद साझेदारी निभाई।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलियाः एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जॉश हेजलवु़ड, एडम जैम्पा, नाथन एलिस।
टीम इंडिया का प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।