IND vs AUS Live : भारतीय टीम ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाय

0

भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप-2022 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। टीम उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं कर पाई थी। एशिया कप में टीम की कई खामियां भी सामने आई थीं। अबरोहित शर्मा की टीम के सामने एरॉन फिंच की ऑस्ट्रेलिया है और दोनों टीमें मोहाली में पहले टी20 मैच में आमने-सामने हैं। ये तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच है और दोनों टीमें इसमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।

भारत के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। जसप्रीत बुमराह यह मैच नहीं खेलेंगे। वहीं, ऋषभ पंत को भी मौका नहीं दिया गया है। अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक यह मैच खेल रहे है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड डेब्यू कर रहे हैं।

भारतीय टीम 10 ओवर के बाद 

10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। केएल राहुल अर्धशतक के करीब हैं। फिलहाल राहुल 28 गेंदों में 47 रन और सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शुरुआती पांच ओवरों में भारत को दो बड़े झटके लगे थे। कप्तान रोहित शर्मा नौ गेंदों में 11 रन और विराट कोहली सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए।
Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here