भारत के खिलाफ पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि टीम में कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं। जसप्रीत बुमराह यह मैच नहीं खेलेंगे। वहीं, ऋषभ पंत को भी मौका नहीं दिया गया है। अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और दिनेश कार्तिक यह मैच खेल रहे है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड डेब्यू कर रहे हैं।
🚨 Toss Update 🚨
Australia have elected to bowl against #TeamIndia in the first #INDvAUS T20I.
Follow the match 👉 https://t.co/ZYG17eC71l pic.twitter.com/jxRYDRl9Bk
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
कप्तान रोहित 11 रन बनाकर आउट, हेजलवुड ने भेजा पवेलियन
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 खेला जा रहा है। दोनों टीमों के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम यह मैच जीतकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।