भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मैच मोहाली में खेला जा रहा है, जहां क्रिकेट का माहौल है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
सूर्यकुमार अर्धशतक से चूके
14वें ओवर 126 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। वह अर्धशतक से चूक गए। उन्हें कैमरून ग्रीन ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने दो चौके और चार छक्के लगाए। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 131 रन है। फिलहाल हार्दिक पांड्या 13 रन और अक्षर पटेल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया ने आज के मैच का टॉस जीता. ऑस्ट्रेलिया की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है – एरोन फिंच, जोश इंगलिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, एडम जम्पा
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.