एशिया कप में भारत का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने की राह आसान करना चाहेंगी।
IND vs PAK Live: ऋषभ पंत भी आउट
14 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट गंवाकर 126 रन बना लिए हैं। 14वें ओवर में शादाब खान ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा। पंत रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में आसिफ अली को कैच थमा बैठे। वह 12 गेंदों में 14 रन बना सके। अभी तक भारत के चारों बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाए हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी बैटिंग पिच पर खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाया था। पंत से पहले भी तीनों कैच आउट हुए थे। रोहित (28) रऊफ की गेंद पर खुशदिल को कैच थमा बैठे। वहीं, राहुल (28) शादाब की गेंद पर नवाज को कैच थमा बैठे। सूर्यकुमार यादव के रूप में तीसरा झटका लगा। उन्हें मोहम्मद नवाज ने आसिफ अली के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार 10 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल विराट कोहली 25 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं।