एशिया कप में भारत का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचने की राह आसान करना चाहेंगी।
पाकिस्तान का एक खतरनाक गेंदवाज हुआ चोटिल
19वें ओवर में भारत को छठा झटका लगा। दीपक हुड्डा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नसीम शाह ने नवाज के हाथों कैच कराया। 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 171 रन है। फिलहाल विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर हैं।
विराट कोहली ने एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने 36 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 32वां अर्धशतक लगाया। फिलहाल कोहली 36 गेंदों में 53 रन और दीपक हुड्डा 12 गेंदों में 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन है।
Test