श्रीलंका के खिलाफ दमदार जीत हासिल कर टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम की जीत के हीरो चाइनामैन कुलदीप यादव रहे जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 43 रन देकर 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने लगातार दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे और अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने चार शिकार कर दो मैचों में 9 विकेट लेने का कारनामा किया. आपको बता दें कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय सूर्यकुमार यादव को दिया.
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप यादव से बातचीत की. इसमें उन्होंने कुलदीप यादव से उनके अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछा. जिसके बाद कुलदीप यादव ने कहा कि उनकी अच्छी परफॉर्मेंस के पीछे सूर्यकुमार यादव का भी बड़ा हाथ है. कुलदीप ने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले उनके साथ दो मिनट तक बातचीत की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जैसी ही गेंदबाजी श्रीलंका के खिलाफ करनी है. कुलदीप ने माना कि आमतौर पर जब आप पांच विकेट लेते हो तो अगला मैच आप हल्के में लेते हो लेकिन सूर्यकुमार ने उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कहा.
कुलदीप यादव की बात सुनकर सूर्या हुए भावुक
कुलदीप यादव ने सूर्यकुमार को अपनी सफलता का श्रेय दिया तो ये खिलाड़ी थोड़ा भावुक हो गया. वैसे कुलदीप ने आगे ये भी बताया कि लगातार दो मैच खेलने के लिए उन्होंने अपने शरीर को किस तरह तैयार किया? कुलदीप ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद वो स्विमिंग पूल में रिकवरी के लिए गए. उसके बाद उन्होंने अच्छा डिनर किया. श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए वो सुबह 10 बजे के बाद उठे. उन्होंने अच्छा नाश्ता किया और फिर देश के लिए जब कोई मैच होता है तो जाहिर तौर पर अच्छा करने का जुनून तो होता ही है.
From secrets behind bowling brilliance to that superb catch & more 👌 👌
In conversation with @imkuldeep18 & @surya_14kumar after #TeamIndia‘s win over Sri Lanka in Super 4s 👍 👍 – By @RajalArora
FULL INTERVIEW 🎥 🔽 #AsiaCup2023 | #INDvSL https://t.co/xlAIq9qIqj pic.twitter.com/sVl7y7L50b
— BCCI (@BCCI) September 13, 2023
केएल राहुल को क्यों किया था कुलदीप ने इशारा?
सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप से ये भी पूछा कि वो समाविक्रमा का विकेट लेने के बाद केएल राहुल की तरफ क्यों इशारा कर रहे थे? इस पर कुलदीप ने बताया कि केएल राहुल ने उन्हें बताया था कि गेंद काफी टर्न हो रही है तो उन्हें पांचवें स्टंप पर गेंदबाजी करनी चाहिए ताकि बल्लेबाज को खेलने में दिक्कत हो. वो फॉर्मूला काम कर गया और समाविक्रमा का विकेट का श्रेय केएल राहुल को ही जाता है. साफ है कुलदीप यादव इस समय लय में हैं और उनकी ये फॉर्म जारी रही तो फिर विरोधी बल्लेबाज ऐसे ही सरेंडर करते नजर आएंगे. उम्मीद है कि कुलदीप यादव टीम इंडिया को एशिया का चैंपियन बनाकर ही दम लेंगे.