IPL 2023 : RCB की हार के बाद MI के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न सूर्यकुमारपत्नी को लगाया गले

0

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के हाथों हारने वाली रॉयल चैलेंजर बैंलगोर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। जैसे ही गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से विनिंग रन निकले तो मुंबई इंडियंस की टीम का ठिकाना नहीं रहा। रोहित शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ी झूम उठे। सूर्यकुमार यादव की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

दरअसल, मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी गुजरात और आरसीबी के बीच हो रहे अहम मुकाबले को देख रहे थे। जैसे ही आरसीबी हारी तो सभी खिलाड़ियों ने शोर मचाया और हार का जश्न मनाया। ये जश्न इसलिए था क्योंकि आरसीबी की हार के चलते ही मुंबई इंडियंस ने क्वालिफाई करने में सफल हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

RCB की हार से प्लेऑफ में पहुंची MI

दरअसल, मुंबई इंडियंस के 14 मैचों में 16 अंक थे। जबकि आरसीबी के पास बेहतर रन रेट के साथ 14 अंक थे। मुंबई को क्वालिफाई करने के लिए आरसीबी की हार की दुआ करनी थी। अंत में हुआ भी ऐसा। गुजरात ने आरसीबी को हरा दिया और इस तरह आरसीबी 14 अंक पर ही सीमित हो गई और एमआई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।

 

मैच का पूरा लेखा जोखा

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच लीग स्टेज का अंतिम मैच खेला गया जिसमें गुजरात टाइटंस से 6 विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 61 गेंद पर 101 रनों की शानदार पारी खेली थी. जवाब में गुजरात टाइटंस ने इस टार्गेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 104 रन बनाए।

प्लेऑफ में जगह बनाने वाली 4 टीमें

गुजरात टाइटन्स
चेन्नई सुपर किंग्स
लखनऊ सुपर जायंट्स
मुंबई इंडियंस

 

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here