ipl 2023 : गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक, आमिर के खिलाफ जनहित याचिका हुई दर्ज सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप

0

बिहार के मुजफ्फरपुर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला कोर्ट में पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, अभिनेता आमिर खान और अन्‍य लोगों के खिलाफ जनहित याचिका दर्ज कराई और इन पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

 

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर याचिका में तमन्‍ना हाशमी ने दावा किया कि ये खिलाड़ी और अभिनेता आईपीएल से संबंधित कई ऑनलाइन गेम्‍स के जरिये युवाओं को सट्टेबाजी में शामिल करके उनके वर्तमान व भविष्‍य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

हाशमी ने कहा, ”ये लोग देश के युवाओं को बहका रहे हैं और उन्‍हें सट्टेबाजी में शामिल होने के लिए जोर दे रहे हैं। वो उन्‍हें आकर्षक प्राइज के साथ उकसा रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही वो युवा को सट्टेबाजी की लत लगा रहे हैं।

 

क्रिकेट और फिल्‍म आइकॉन कई गेमिंग शो को प्रमोट कर रहे हैं और लोगों को आईपीएल की टीम बनाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोग प्राइज जीत रहे हैं, लेकिन इसका खामियाजा जुए की लत लगना भी है।”

 

तमन्ना हाशमी ने कहा है कि आजकल विभिन्न प्रकार के मोबाइल गेमिंग एप के माध्यम से टीम बनाकर खुलेआम बड़े पैमाने पर जुआ खिलवाने का काम किया जा रहा है। आरोपितगण करोड़ों रुपये लेकर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। देश के करोड़ों युवा व किशोर इन आरोपितों को अपना आदर्श मान रहे हैं और हर रोज करोड़ों रुपये गंवा रहे हैं।

 

आरोपितों के प्रचार-प्रसार के बहकावे में आकर करोड़ों युवा व किशोर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। इससे देश के नौनिहालों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। इस मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को तय की गई है। बता दें कि तमन्‍ना हाशमी ने पहले भी कई दिग्‍गज व्‍यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दर्ज कराई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here