धोनी वैसे तो कैप्टन कूल कहे जाते हैं. लेकिन, कभी-कभी इन्हें भी अपना आपा खोते देखा गया है. IPL में तो उनके आग बबूला होने की कई घटनाएं हैं. और, दिल्ली में भी 20 मई को कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां वो अंपायर्स से उलझ गए. सवाल है ऐसा क्या हुआ कि धोनी की अंपायरों से ठन गई. उनके बीच लंबी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.
इन सवालों का जवाब हम टटोलेंगे. लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि मैच के दौरान ही धोनी का मूड कुछ ज्यादा ठीक नहीं लग रहा था. खासकर तब जब CSK गेंदबाजी कर रही थी. वो अपने गेंदबाजों को लगातार डांट फटकार रहे थे. और, फिर इसी दौरान कुछ ऐसा सीन बना की धोनी की फील्ड अंपायर क्रिस गैफनी के साथ बहस हुई.
किस बात पर खफा हुए एमएस धोनी?
आइए अब आपको डिटेल में बताते हैं ये पूरा माजरा. दरअसल, धोनी के अंपायरों से उलझने वाली घटना तब की है जब दिल्ली की पारी के 14 ओवर खत्म हुए थे और उसने स्ट्रेटजिक टाइमआउट लिया था. इसी दौरान धोनी ने अंपायर से गेंद को बदलने की मांग की, क्योंकि उसका शेप खराब हो चुका था. अंपायरों ने CSK के कप्तान की बात मानकर गेंद को बदल दिया. लेकिन जो दूसरी गेंद दी, उससे भी धोनी खुश नहीं थे.
— YA (@YAndyRRSick) May 20, 2023
गेंद को लेकर धोनी और अंपायर में बहस
इसी बात को लेकर धोनी और अंपायर क्रिस गैफनी के बीच बहस शुरू हो गई. वीडियो देखकर पता चल रहा था कि धोनी गेंद से ही नाराज हैं. क्योंकि, वो दो गेंदों को लगातारअंपायर से दिखा रहे थे. जो दूसरी गेंद अंपायरों ने सौंपी थी वो देखने में नई लग रही थी. जबकि धोनी थोड़ी पुरानी गेंद चाहते थे. कम से कम उतना पुराना तो जरूर जितनी पुरानी उन्होंने अंपायर्स को सौंपी थी.
IPL 2019 की तस्वीर हुई ताजा
वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब धोनी और अंपायरों में ठनी हो. इससे पहले IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान भी धोनी अंपायरों से उलझे थे. यहां धोनी की गेंद को लेकर ठनी तो वहां वो नो बॉल नहीं देने के फैसले पर बहस करते दिखे थे.