जय मेहता, पत्नी की मौत के बाद बुरी तरह टूट गए बुरे दौर में मिला जूही का साथ कुछ इस तरह बढ़ी थी जूही-जय नजदीकियां थी जूही-

0

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना पसंद करती हैं. वो लाइमलाइट से भी दूर ही रहना पसंद करती हैं. हालांकि, ये बात और है कि वह 90 के दशक की सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. चाहे शाहरुख हों या आमिर जूही ने अपने समय के सभी सुपरस्टार्स के साथ ना सिर्फ काम किया, इनके साथ इनकी दोस्ती भी काफी अच्छी रही. लेकिन, जब 1995 में जूही ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की तो हर कोई हैरान रह गया.

 

जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी रचाई थी. ये जहां जूही की पहली शादी थी तो वहीं जय की ये दूसरी शादी थी. जय से शादी करने से पहले कई दिल तोड़े थे. उन दिनों वह अपने करियर के पीक पर थीं, ऐसे में उन्होंने कई सालों तक अपनी शादी को राज ही रखा. लेकिन, जय मेहता के साथ अपनी शादी को छुपाए रखने की क्या वजह थी? इसके पीछे की वजह से भी जूही ने खुद ही पर्दा उठाया था.

 

कई सुपरहिट फिल्में देने वाली जूही की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. जूही ने अपने से 7 साल बड़े जय मेहता के साथ बड़े ही फिल्मी अंदाज में शादी की. अभिनेत्री जब पहली बार जय से मिलीं, उनकी पत्नी सुजाता बिड़ला की मौत हो चुकी थी. एक प्लेन क्रैश में सुजाता का निधन हुआ था. जिसके बाद जय काफी अकेले पड़ गए.

 

बात 1992 की है, जूही अपनी फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश रोशन थे, जिनकी जय मेहता से अच्छी दोस्ती थी. शूटिंग के दौरान ही जय और जूही की पहली मुलाकात हुई, तब दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई.

 

फिर कुछ सालों बाद जूही की जय से मुलाकात हुई और जब जूही को पता चला कि जय की पहली पत्नी की प्लेन क्रैश में डेथ हो चुकी है तो उनका उनके प्रति व्यवहार बदलने लगा. धीरे-धीरे दोनों नजदीक आने लगे.

 

जूही और जय एक-दूसरे से प्यार करने लगे. ऐसे में दोनों ने शादी के बारे में सोचा, लेकिन तभी जूही की मां की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई. इस हादसे से जूही बेहद दुखी रहने लगीं.

 

वह इस स्थिति में शादी को लेकर कोई फैसला नहीं कर पा रही थी. इस गम से बाहर निकलने में जय ने जूही की काफी मदद की. इसके बाद दोनों ने 1995 में शाी कर ली. दोनों के दो बच्चे जाह्नवी और अर्जुन हैं.

 

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here