बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी जहान्वी कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है! बहुत ही कम समय में ही जानवी कपूर युवाओं में काफी नाम कमा चुकी है! फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है! नीचे देखिए इवेंट की खास फोटो और वीडियो
जाहन्वी एक इवेंट में ब्रांड के प्रमोशन के दौरान जब यहां पहुंची तो उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया! हर हीरोइन की यही कोशिश रहती है कि जब वह इस प्रकार के इवेंट में जाए तो उनकी ड्रेस में कुछ खास हो! ताकि लोग उनकी तारीफ करें और मीडिया जब उन्हें कवर करें तो यह चीजें वायरल हो
हालाकि इवेंट में और भी एक्ट्रेस थी लेकिन सबकी निगाहें जाहन्वी कपूर पर थी
इस इवेंट में जब जानवी कपूर पहुंची तो उनकी ड्रेस काफी शानदार लग रही थी! जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया! जानवी कपूर अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत करती हैं! इसलिए हर ड्रेस में बहुत खूबसूरत लगती है! हालांकि कुछ लोगों ने जानवी कपूर को इस ड्रेस में ट्रॉल भी किया! जानवी कपूर में कॉन्फिडेंस साफ तौर पर झलकता है!
जानवी कपूर हमेशा मीडिया की पहली पसंद रही है! जानवी कपूर की फैन फॉलोइंग में ज्यादातर यूथ आते हैं! जानवी कपूर का कैरियर भले ही छोटा रहा हो मगर एक छोटे से करियर में जानवी कपूर के नाम को प्रमोशन काफी मिली है! इसके लिए ही बड़े बड़े ब्रांड के वह विज्ञापन करती हैं!
विज्ञापन के वह करोड़ों में फीस लेती है! विज्ञापन जगत की बात की जाए तो ऐसा माना जाता है कि जानवी कपूर एक विज्ञापन के लिए दो से तीन करोड़ रुपए ले रही है!
बतौर हीरोइन इस प्रकार की ड्रेस उन्हें पहननी होती है! यह आजकल फैशन बन चुका है! आजकल की हीरोइन हर मौके पर खुलकर एक्सपोज करती है!और वह बेबाक रहती है! उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे! अब हीरोइन को इस प्रकार के कपड़ों में देखना आम बात हो गई है और जानवी कपूर का यही बेबाक अंदाज उन्हें और हीरोइन से अलग बनाता है!