Jee Rahe The Hum Song: पूजा हेगड़े के प्यार में डूबे सलमान खान, रिलीज हुआ Salman Khan का नया गाना, भाईजान की आवाज सुन चौंक गए फैंस

0

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘पठान’ के साथ फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया। अब फिल्म का नया गाना रिलीज कर दिया गया है।

सलमान खान ने बीते दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘रहे थे हम’ (‘फॉलिंग इन लव’) की अपडेट दी थी। सॉन्ग का टीजर शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि 21 मार्च को ‘फॉलिंग इन लव’ रिलीज हो रहा है। अब एक्टर ने गाना रिलीज कर दिया है। गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े की लव स्टोरी को दिखाया गया है। ‘फॉलिंग इन लव’ में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। गाने में भाईजान अलग लुक में नजर आ रहे हैं, जो सॉन्ग में सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है।

सलमान खान ने ‘फॉलिंग इन लव’ का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए फैंस से कहा, “वो जो फॉलिंग वाला स्टेप है, जिसमें कोई स्टेप नहीं है, वो करके दिखा दो…प्यार का तो पता नहीं, लेकिन गिरना तो पक्का है…।”

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

‘किसी का भाई किसी की जान’ की अब तक कई बार रिलीज डेट बदली जा चुकी है। फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म 2022 में रिलीज होगी, लेकिन प्रोडक्शन का काम पूरा न हो पाने के कारण ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट टाल दी गई। नई रिलीज डेट के अनुसार फिल्म इस साल ईद के मौके पर आएंगी। अपने चाहने वालों को तोहफा देने के लिए सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ को 21 अप्रैल को रिलीज कर रहे हैं।

ये स्टार्स आएंगे नजर

‘किसी का भाई किसी की जान’ के स्टार कास्ट की बात करें तो सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और राघव जुयाल की भी शामिल हैं। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है जबकि, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here