टेलीविजन की दुनिया के फेमस शो कहानी घर-घर की से हर घर में पहचान बनाने वाली साक्षी तंवर आज 49 साल की हो गई है। साक्षी तंवर ने अपने इतने लंबे एक्टिंग करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए, लेकिन असल पहचान उन्हें कहानी घर-घर की से मिली। टीआरपी के लिस्ट में ये शो हमेशा टॉप पर रहा। साक्षी तंवर कहानी घर घर की में पार्वती अग्रवाल के किरदार में नजर आई। उन्होंने इस किरदार के तौर पर अपना पूरा जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर दिया था। साक्षी तंवर ने टेलीविजन की दुनिया से परे बॉलीवुड की दुनिया में भी कई फिल्मों में काम की, लेकिन बॉलीवुड की दुनिया में उनका सिक्का कुछ खासा चला नहीं।
साक्षी तंवर का सफर
12 जनवरी 1973 को अलवर में जन्मी साक्षी तंवर साल 1988 में पहली बार दूरदर्शन के एक प्रोग्राम अलबेला सुर मेला में नजर आई थी। इसके बाद वह एकता कपूर के सीरियल कहानी घर घर की में नजर आई। यह सीरियल 8 सालों तक चला और हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर ही रहा।
इसके बाद साक्षी तंवर सोनी टीवी के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आई। इस शो में उनके प्रिया कपूर के किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया। ये सीरियल वैसे तो हमेशा ही टीआरपी के लिस्ट में शुमार रहा, लेकिन इस सीरियल के एक सीन में रातों-रात टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और रातो-रात ही शो टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गया। यह सीन था- राम कपूर और साक्षी तंवर का किसिंग सीन… राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच इस दौरान करीब 17 मिनट का सबसे लंबा इंटिमेट सीन दर्शाया गया था
ये भी पढ़े -: जान बचाने वाले नरपत सिंह की गोद में आकर फूट-फूटकर रोने लगी गर्भवती हिरण
उड़ चुकी हैं साक्षी की शादी की अफ़वाह…
साल 2015 में साक्षी तंवर की शादी की अफ़वाह भी उड़ चुकी है. साल 2015 में अफ़वाह उड़ी थी कि उन्होंने अपने प्रेमी से शादी कर ली थी हालांकि बाद में ऐसा कुछ निकलकर सामने नहीं आया. उस समय बताया गया था कि उन्होंने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड से गुप चुप शादी की थी लेकिन यह खबर झूठी निकली थी.
View this post on Instagram
एक बेटी की मां हैं साक्षी…
चाहे साक्षी ने 49 साल की उम्र में भी शादी नहीं की है लेकिन आपको बता दें कि वे एक बेटी की मां हैं. अभिनेत्री ने कुछ सालों पहले एक बेटी को गोद लिया था. उन्होंने बेटी का नाम दित्या तंवर रखा था. उनकी बेटी अब चार साल की हो चुकी हैं.
और पढ़े -:
- ‘कतर में भी संजू सैमसन का जलवा..’, फुटबॉल वर्ल्ड कप में फैंस ने लहराए पोस्टर: Check OUT
- पीपल के पेड़ पर जल चढाने की विधि, जानिए कब-कब पीपल को जल नहीं चढ़ाना चाहिए?