टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह वाटर ब्वॉय बनकर मैदान में अजीब तरीके से एंट्री करते हैं. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में विराट कोहली समेत पांच खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है.
कोहली ने वाटर ब्वॉय बनकर मैदान में मारी एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बड़े ही अतरंगी अंदाज में मैदान पर एंट्री करते हैं. विराट कोहली के इस अंदाज को देखकर फैंस रोमांचित हो उठे. विराट कोहली डगआउट से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास ड्रिंक्स देने के लिए आते हैं. विराट कोहली का ये अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग विराट कोहली को लेकर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.
Virat Kohli having fun – he is such a character!
– The GOAT….!!! pic.twitter.com/Jqcrvf072E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
Virat Kohli enjoying his time the most. (Rohit Juglan).
What a character! pic.twitter.com/uh8gTqFIw3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
Virat Kohli is carrying drinks for India today. (Rohit Juglan).
He’s rested from today’s match, but he’s still giving his best for the team! pic.twitter.com/uz5dtqKAeR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
Looked at Virat Kohli how happy he is and he is running fast to give drinks Team India in the break.
Virat Kohli – Wha a guy he is, He is ready to do anything for his team, The GOAT. pic.twitter.com/uEyTEZXK3m
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 15, 2023
Virat Kohli enjoying each and every moment on the field.
King Kohli – What a lovely character he is! pic.twitter.com/kDUh8aShMg
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 15, 2023
महान बल्लेबाजों में शुमार
बता दें कि विराट कोहली दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं. विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 25,711 रन दर्ज हैं, जिसमें 77 शतक और 131 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13,027 रन बनाए हैं, जिसमें 47 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 8,676 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 7 बार दोहरा शतक भी लगाया है. विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4,008 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार हैं.