हर किसी क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए एक बार जरूर क्रिकेट खेले और खूब नाम कमाए। दूसरी ओर कई क्रिकेटर ऐसे भी रहे, जिन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका तो मिला, लेकिन वो ठीक से खाल नहीं पाए और फ्लॉप हो गए इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और जो बचे उन्होंने तो अपने आप ही सन्यास ले लिया। इन क्रिकेटर्स का करियर चमकदार नहीं रहा लकिन इनकी पत्नियों का हॉट अंदाज बेहद कातिलाना है।
परविंदर अवाना की पत्नी संगीता कसाना
परविंदर अवाना की पत्नी का नाम संगीता कसाना है। परविंदर अवाना की पत्नी एक पुलिस इंस्पेक्टर है। और इनकी शादी 6 मार्च 2018 को ही हुई थी। परविंदर अवाना भले ही टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर पाया। वह भारतीय टीम के लिए मात्र 2 टी20 मैच ही खेल पाए थे, जिसमे वह 11.83 की इकॉनामी रेट से रन दे बैठे थे।
विनय कुमार की पत्नी रिचा सिंह
विनय कुमार की पत्नी का नाम ऋचा सिंह है। रिचा सिंह बेंगलुरु में स्थित इंटेग्रिटी स्पोर्ट्स कंपनी की डायरेक्टर हैं और इनकी शादी साल 2013 के नवंबर में हुई थी। विनय कुमार घरेलू क्रिकेट की मजबूत टीमों में से एक कर्नाटक को अपनी कप्तानी में दो बार रणजी का खिताब दिला चुके है। विनय कुमार खुद तो सिंपल लाइफ गुजारते हैं, लेकिन विनय कुमार की पत्नी रिचा सिंह पूरी तरह से स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं। रिचा सिंह वाराणसी की रहने वाली हैं।