आज आईपीएल 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है। यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मुंबई के लिए एक वर्चुअल नॉकआउट मैच है। टीम हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, जीतने पर भी टीम की प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं होगी। उसे फिर भी आरसीबी बनाम गुजरात मैच पर टिके रहना होगा। वहीं, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह सम्मान के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, उमरान मलिक, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी।
मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
दोनों टीमों के आंकड़े
दोनों टीमें अब तक 20 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से 11 मैच मुंबई ने और नौ मैच हैदराबाद ने जीते हैं। मुंबई के वानखेड़े में दोनों टीमें छह बार भिड़ चुकी हैं। चार में मुंबई को और दो में हैदराबाद को जीत हासिल हुई।
हैदराबाद की टीम उठा सकती है फायदा
मुंबई को अगर अगले दौर में पहुंचना है तो उसे पिछले मैच की तरह मौका नहीं गंवाना होगा जब उसकी टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स से पांच रन से हार गई थी जिसके कारण वह दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करने से चूक गया था। वानखेड़े में मुंबई ने इस सीजन कुछ बड़े रन चेज किए हैं। ऐसे में टॉस जीतने पर टीम एक बार फिर रन चेज करना चाहेगी। हालांकि, टीम को किस्मत का साथ भी चाहिए होगा।
सनराइजर्स की टीम मुंबई की हड़बड़ी का फायदा भी उठा सकती है। हैदराबाद की बॉलिंग शानदार है और मुंबई के बल्लेबाजों से उनकी टक्कर देखने लायक होगी। हैदराबाद की टीम भी सम्मान के साथ इस सीजन अपने अभियान का अंत करना चाहेगी।