‘ना सिंदूर, ना मंगलसूत्र… ये कैसी नई दुल्हन है?’ जब सिद्धार्थ-कियारा हनीमून से वापस लौटा तो कियारा के बदले अंदाज देखकर यूजर बोले- ‘सिंदूर तो लगा लेती’

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी  ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को शाही अंदाज में सात फेरे लिए. शादी से लेकर प्री-वेडिंग रस्मों तक की तस्वीरें, वीडियो कपल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए, जिन पर प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने इन्हें बधाई दी. अब शादी के बाद हाल ही कियारा-सिद्धार्थ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए घूमने निकले थे.

 

लेकिन, जब कपल हनीमून से वापस लौटा तो कियारा के बदले अंदाज देखकर हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर कियारा के लुक को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कई ने कियारा के लुक की तुलना अथिया से भी शुरू कर दी.

 

दरअसल, कियारा जब हनीमून से लौटीं बहुत ही सिंपल लुक में दिखीं. उन्होंने इस दौरान व्हाइट टैंक टॉप, व्हाइट पैंट पहना था. साथ में एक बेल्ट बैग कैरी किया था और बालों को खुला रखा था. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी लगा रखे थे.

 

कियारा ने इस दौरान ना तो मंगलसूत्र पहना था, ना चूड़े और ना ही सिंदूर लगाया था. कियारा का यह लुक देखकर कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रिया भी दी.

 

एक यूजर ने कियारा को देखने के बाद लिखा- ‘बस हो गया मंगलसूत्र और सिंदूर का दिखावा.’ एक और ने लिखा- ‘बस फैशन कर लो, बाकि मंगलसूत्र और सिंदूर तो पागल लगाते हैं.’ वहीं कुछ इस पर कियारा का साथ देते भी दिखे. एक यूजर ने कियारा के सपोर्ट में लिखा – ‘देश दुनिया में आज भी कई ऐसे लोग हैं जो सिंदूर-मंगलसूत्र नहीं पहनते, फिर इन्हें क्यों टारगेट किया जाता है, क्योंकि ये सेलिब्रिटी हैं.’

 

एक अन्य ने लिखा – ‘यह पागलपन है कि कितने लोग हैं जो सिंदूर नहीं लगाते, उनके मामले में ये कोई मुद्दा नहीं है, लेकिन अगर सेलेब्स ऐसा करें तो ये एक बड़ा मुद्दा बन जाता है. सिर्फ इसलिए कि वह सिंदूर नहीं लगाती है इसका मतलब यह नहीं है उन्होंने शादी नहीं की है.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने कियारा आडवाणी को पहली बार ‘माय वाइफ’ कहकर संबोधित किया. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ का यह वीडियो छाया हुआ है.

 

वीडियो, जो हाल ही में मुंबई में एक परफ्यूम लॉन्च इवेंट का है, को कपल के एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद यूजर सिद्धार्थ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी सिद्धार्थ का वीडियो शेयर किया है.

Leave a Comment