
जैसा कि आपने सुना ही होगा कि प्यार में किसी को नहीं रोका जा सकता ऐसा ही आज देख भी लिया और प्यार सच्चा हो तो मरने के बाद भी अमर रहता है। आपने प्यार मोहब्बत से रिलेटिव काफी किससे सुने होंगे लेकिन यह बिल्कुल अलग है यह घटना असम की है जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मृत्यु के बाद उसकी मांग भर कर उससे शादी करी
इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है यहां एक लड़के ने सारे नियम कानून तोड़कर अपनी प्रेमिका के अंतिम संस्कार वाले दिन उससे शादी करी इस लड़के ने ना सिर्फ अपनी मृतक प्रेमिका से शादी करी बल्कि सात जन्म तक बचन में बंधने का वादा भी करा और जीवन में शादी न करने का संकल्प भी लिया।
अब कभी नहीं करूंगा शादी…,अपनी प्रेमिका के मृत्यु के बाद मांग भर रचाई शादी खाई कसम, जाने पूरा मामलाhttps://t.co/TFR27gcbfw#Assam #ViralVideos #Trending pic.twitter.com/AjjYsToTyo
— wall18 (@wall18_) December 4, 2022
मृत शरीर से रचाई शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोरीगांव के रहने वाले 27 साल के बिटुपन तमुली और चापरमुख के कोसुआ गांव की 24 वर्षीय प्रार्थना बोरा लंबे समय एक दूसरे को जानते थे और रिलेशनशिप में थे. कुछ समय पहले प्रार्थना बीमार रहने लगी और उसे गुवाहाटी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार 18 नवंबर को उसकी मौत हो गई. प्रार्थना की मौत की खबर सुनकर बिटुपन बिलकुल टूट गया. तब वो फौरन उसके घर पहुंचा और अपनी प्रेमिका के दुल्हन बनने की इच्छा पूरी करने के लिए उसके मरे हुए शरीर से ही शादी कर ली. बताया जा रहा है कि ये युवक काफी रो रहा था और संभाले नहीं संभल रहा था
यह भी पढ़ें-: 5 तारीख को मेरी मां का निधन होगा , छुट्टी चाहिए’- शिक्षकों का अजीबो-गरीब आवेदन पत्र वायरल,जाने क्या है पूरी खबर
ये खबर सुनने के बाद लोगों की भी आंखें नम हो गईं. अपने प्यार के लिए जीने-मरने की कसमें खाने वाले जोड़े का ऐसा दर्दनाक अंत देखकर कोई भी रो देगा. इस युवक ने ये साबित कर दिया है कि सच्चा प्यार, किसी एक के खत्म हो जाने पर भी अमर रहता है.
और पढ़े -:
- तेजनारायण चद्रपॉल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से मचाई तबाही ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर की जमक कुटाईर की
- बांग्लादेश होटल में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत रोहित शर्मा और केएल-ईशान ने की जमकर मस्ती
- बीसीसीआई पर आरोप लगाने वाले बल्लेबाज ने शतक लगाकर सौराष्ट को फाइनल में दिलाई जीत
- तेजनारायण चद्रपॉल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से मचाई तबाही ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर की जमकर की कुटाई