रीना रॉय 70 और 80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करके काफी विवाद पैदा कर दिया था, हालांकि दोनों का बाद में तलाक हो गया. उनकी एक बेटी है, जिनका नाम जन्नत है. क्रिकेटर मोहसिन खान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में रीना रॉय के साथ अपने तलाक पर बात की और कहा कि उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है.
मोहसिन खान ने ‘जी स्पोर्ट्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में ही रहने का फैसला किया, क्योंकि यह उनकी पहचान है. वे कहते हैं, ‘मुझे कोई अफसोस नहीं है. मैंने एक इंसान से शादी की थी. मैंने यह नहीं देखा कि वह कौन हैं या कहां से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन मैंने फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान में ही रहूंगा. पाकिस्तान हमारी पहचान है.’
मोहसिन ने बताया कि उन्होंने रीना से शादी से पहले उनकी फिल्में नहीं देखी थीं. उन्होंने फिल्में कभी नहीं देखीं, हालांकि अगर सीन में अमिताभ बच्चन होते, तो वे रुक कर उसे देखा करते थे. वे आगे कहते हैं, ‘कोई यकीन नहीं करेगा, पर मैंने शादी से पहले उनकी कोई फिल्म नहीं देखी थी.
\जब मैं घर से बाहर जा रहा होता और अमिताभ बच्चन का कोई सीन चल रहा होता, तो मैं रुक कर उसे देख लेता था, इसके अलावा मैंने कभी कोई फिल्म नहीं देखी. मैं कभी खूबसूरती से प्रभावित नहीं हुआ. मुझे अच्छे लोग पसंद हैं.’
मोहसिन खान के साथ तालमेल नहीं बैठा पाईं रीना रॉय
रीना रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका मोहसिन खान से तलाक इसलिए हुआ था, क्योंकि वे उनकी जिंदगी के साथ तालमेल नहीं बैठा पाईं. मोहसिन चाहते थे कि वे उनके साथ लंदन में रहें और ब्रिटेन की नागरिकता ले लें, पर रीना इसके लिए तैयार नहीं थीं. रीना ने बताया था
कि मोहसिन बेटी को उनसे दूर रखने की कोशिश करते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर रीना अपनी बेटी को देखेंगी तो वे उनके साथ लंदन चलने के लिए तैयार हो जाएंगी और वहां बस जाएंगी.
रीना रॉय ने 1983 में मोहसिन खान से शादी की थी
रीना ने बताया था कि उनके मन में मोहसिन के लिए काफी सम्मान है, क्योंकि वे उनकी बेटी जन्नत के पिता हैं और वे बेटी से अभी भी संपर्क में हैं. उनके बीच खूबसूरत बॉन्ड है. 66 साल की रीना ने कहा था, ‘वे उनसे संपर्क में रहते हैं. उनके बीच पिता-बेटी का गहरा रिश्ता है.
वे जिंदगी में सेटल हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें खुश और स्वस्थ रखे.’ बता दें कि रीना ने 1983 में मोहसिन खान से शादी की थी. एक्ट्रेस तलाक के बाद 1992 में भारत लौट आई थीं.