‘द कपिल शर्मा शो’ में, पापा सलीम खान ने सबके सामने खोली सलमान की पोल ?

0

kapil sharma कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा और उनका कॉमेडी शो हमेशा से ही चर्चा में बना रहता  है। शो में आने वाले सेलेब्स कॉमेडियन के साथ न सिर्फ खूब मस्ती करते हैं, बल्कि कई मजेदार किस्से भी शेयर करते हैं। कुछ सेलेब्स तो एक-दूसरे के सीक्रेट तक खोल देते हैं।

 

 

 

 

कुछ ऐसा एक बार सलीम खान ने किया था। सलीम खान जब 2019 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे तो उन्होंने तीनों बेटों सलमान खान, अरबाज और सोहेल के कई राज खोल डाले थे। कपिल से लेकर ऑडियंस तक हंसने लगी थीं। वहीं सलमान, अरबाज और सोहेल का बुरा हाल था।

 

 

पापा सलीम खान एक के बाद एक बेटों की पोल खोल रहे थे और सलमाम उन्हें हैरानी से देख रहे थे। कई बार उन्हें अपनी हंसी को रोक ही नहीं प् रहे थे। सलीम खान ने एक राज तो ऐसा बताया कि सबके होश उड़ गए। सलीम खान पिछले दिनों अरबाज खान के भी शो में आए थे और तब उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोले थे।

 

 

सलीम खान ने बेटों की करतूत बताते हुए कहा

 

कपिल शर्मा शो में सलीम खान ने बेटों की करतूत बताते हुए कहा था, ‘एक हमारे घर पर आदमी आता था। मैं काफी काम में बिजी था तो शाम को घर आया। तो चल रहा था कि गणेश आया है। गणेश आया है। अरे गणेश को चाय पिलाओ भई। अरे गणेश के लिए कुर्सी लाओ बैठने के लिए। मैंने कहा कि ये गणेश कौन है? मेरे से ज्यादा इज्जत मिलती है इसको इस घर में।’

 

 

पापा सलीम ने बताया मुझे इतनी इज्जत नहीं दी जाती  थी जितनी उसे

 

सलीम खान ने आगे बताया था, ‘मैं घर पे आया तो मुझसे किसी ने नहीं पूछा कि पानी पीओगे या चाय पीओगे। अरे चाय लाओ, पानी लाओ जल्दी गणेश के लिए। तो मैंने सोचा कि ये तो पता लगाना ही चाहिए कौन आदमी है, जिसे मेरे ही घर में मुझसे ज्यादा इज्जत मिल रही है। कौन है ये आदमी? फिर पता लगा कि जब एग्जाम का पेपर लीक होता था तो वो आदमी इनको लाकर देता था।’

 

 

हंसी को कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे थे फैंस

 

सलीम खान जब यह बात बता रहे थे तो सलमान खान, सोहेल और अरबाज का हंसते-हंसते बुरा हाल था। करियर की बात करें तो सलमान खान इस समय अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

 

 

इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल, राघव जुयाल, भाग्यश्री, आसिफ शेख, सिद्धार्ध निगम, अभिमन्यु सिंह और अमृता पुरी समेत कई और एक्टर्स नजर आएंगे।‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक गाने में राम चरण और यो यो हनी सिंह का भी कैमियो है। वहीं सलमान की ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर को रिलीज होगी। हाल ही सलमान ‘पठान’ में कैमियो रोल में नजर आए थे।

Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here