बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस पति जीन गुडइनफ और अपने दोनों बच्चों के साथ हिमाचल के धर्मशाला में पहुंची थीं. जहां उन्होंने दलाई लामा के साथ मुलाकात की. इसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
प्रीति ने पति के साथ दलाई लामा से मुलाकात
इन तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में प्रीति ने लिखा – “मैं बहुत आभारी हूं कि हमें इनके साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिला..क्योंकि उन्होंने हमें ज्ञान के मोती बांटे..#ting..” इन तस्वीरों में प्रीति ब्लैक सूट पहने हुए दलाई लामा से हंसते हुए बातें करती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
इसके अलावा एक तस्वीर में तस्वीरों में प्रीति को मुस्कुराते हुए और जीन को दलाई लामा का हाथ पकड़े हुए देखा जा सकता है. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें भाग्यशाली भी कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने मुंबई का स्ट्रीट फूड किया एंजॉय
वहीं धर्माशाला से वापस लौटते ही प्रीति ने अपनी एक और तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. जिसमें वो गाड़ी में बैठकर मुंबई का फेमस स्ट्रीट फूड दही पूरी खाती हुई दिखाई दी. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा कि – ‘वापस लौटने के बाद पहला स्टॉप…’
View this post on Instagram
बता दें कि प्रीति जिंटा ने विदेशी मुंडे जीन गुडइनफ के साथ साल 2016 में लॉस एंजेलिस में ब्याह रचाया था. जिसके बाद साल 2021 में इस स्टार कपल ने अपने जुड़वां बच्चों जिया और जय का स्वागत किया था. एक्ट्रेस अक्सर फैंस के साथ अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिनपर सभी बेशुमार प्यार लुटाते हैं.