बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेमइन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. वह जल्द ही सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखने वाली हैं. इसके साथ वह अपने रियलिटी शो चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर लाइमलाइट में है.
शहनाज का यह शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इन्हीं सब के बीच शहनाज अपने करियर प्लान और शादी को लेकर बातें कीं और फैंस को बताया कि वह इस बारे में क्या सोचती हैं.
‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ का लेटेस्ट एपिसोड में अन्य एपिसोड की तरह काफी मजेदार रहा. इस बार इस शो में फेमस यूट्यूबर-कॉमेडियन भुवन बाम बतौर गेस्ट शामिल हुए थे. बता दें कि इससे पहले शो में शाहिद कपूर, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना को देखा गया था.
भविष्य सुरक्षित के लिया खोला यूट्यूब चैनल
भुवन के संग मजेदार सवाल के जवाबों में शहनाज ने बताया कि उन्हें शादी जैसी चीजों में विश्वास नहीं और वह सिर्फ इसलिए कमा रही हैं ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो जाए और उन्हें किसी के सामने पैसों के लिए हाथ न फैलाना पड़े. इसके साथ ही शहनाज ने बताया कि उन्होंने हाल ही अपने लिए नया घर भी खरीदा है.
इसलिए ही उन्होने खुद की सिक्योरिटी के लिए यूट्यूब चैनल शुरु किया है. एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा कि कोशिश करूंगी कि काम मिलता रहे लेकिन अगर आगे जाकर काम नही मिला तो मैं इसलिए सेविंग कर रही हूं.
दोस्त के निधन से टूटी एक्ट्रेस
आपको बता दें कि बिग बॉस 13 में शहनाज पहली बार सुर्खियों में आई थीं. इस शो में लोग दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद कर रहे थे. सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी शो से जो हिट हुई उसे लोग आज भी भुला नहीं पाए हैं.
बता दें कि शहनाज सिद्धार्थ के काफी करीब थीं. ऐसे में वह उनके निधन के बाद काफी टूट गई थीं. लंबे वक्त के बाद शहनाज इस दर्द से उबर पाई हैं.