भारतीय टीम का कोच अब राहुल द्रविड़ नहीं रहे, बल्कि उनकी जगह ये दिग्गज बना टीम इंडिया का कोच

0

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को नहीं बल्कि उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। वहीं, कप्तान के तौर पर केएल राहुल की वापसी हुई है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा

जय शाह ने कहा ‘वीवीएस लक्ष्मण तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के प्रभारी होंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ ब्रेक ले रहे हैं। जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 22 अगस्त को समाप्त होगी और द्रविड़ भारतीय टीम के साथ 23 अगस्त को यूएई पहुंचेंगे। चूंकि दोनों स्पर्धाओं के बीच बहुत कम अंतर है, इसलिए लक्ष्मण जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के प्रभारी होंगे’।
जय शाह ने आगे बताया कि चूंकि जिम्बाब्वे में एकदिवसीय टीम के साथ केवल केएल राहुल और दीपक हुड्डा हैं, इसलिए यह तर्कसंगत था कि मुख्य कोच टी20 टीम के साथ होगा.
Test

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here