दिल्ली के एम्स में भर्ती देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव लगातार 15वें दिन (बृहस्पतिवार) को भी होश में नहीं आए हैं। हार्ट अटैक के बाद राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया ता, जहां पर वे लगातार बेहोश हैं। नाजुक स्थिति को देखते हुए राजू श्रीवास्वत को लाइफ सपोर्ट सिस्टम यानी वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस बीच ताजा जानकारी मिल रही है कि दिल्ली के जिम में वर्कआउट के बाद हार्ट अटैक के बाद बेहोश हुए राजू श्रीवास्तव कोमा में जा चुके हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती राजू श्रीवास्तव अब भी कोमा में हैं। इस बीच जागरण संवाददाता राहुल चौहान के मुताबिक, राजू का ब्रेन बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है। हालांकि, हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है।
एम्स सूत्रों के अनुसार, हार्ट अटैक के बाद संभवतया गिरने से ही राजू श्रीवास्तव दिमाग की एक नस ब्लॉक हो गई है। इसके चलते ही वह सेमी कोमा में हैं। इसके लिए ही न्यूरोफिज़ियोथेरेपी की मदद ली जा रही है। बता दें कि देश के जाने माने विशेषज्ञ डा. नीतीश नायक के नेतृत्व में राजू श्रीवास्तव का इलाज किया जा रहा है। दरअसल, राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने पिछले दिनों बताया था कि तुलनात्मक रूप से राजू श्रीवास्तव की हालत बेहतर है। उनके सारे ऑर्गन ठीक से काम कर रहे हैं। उनके अनुसार, उनकी हालत काफी परेशान करने वाली थीं, पहले ब्रेन में सूजन थी, लेकिन फिलहाल वह ब्रेन डेड नहीं हैं, बल्कि सेमी कोमा की स्थिति में हैं।