काशी के घाटों पर महाकाल की भक्ति झूमती नज़र आई रवीना टंडन, सुबह की गंगा आरती सकी अपने दिन की शुरुआत

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इनदिनों काशी में बंजारन बनकर घूम रही हैं. रवीना ने नाव से खूबसूरत नगरी बनाकर का भ्रमण किया और गंगा आरती में शामिल हुईं. रवीना टंडन ने अपने पिता की मौत के बाद पहली जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और गंगा नदी में दीपदान भी किया.

 

एक्ट्रेस ने यहां के खूबसूरत सनराइज की भी दीदार दिया. रवीना ने बनारस की बेहद खूबसूरत फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

 

रवीना टंडन नाव से गंगा विहार करती हुई दिखीं. इसके बाद रवीना संकट मोचन मंदिर में दर्शन और पूजन करने पहुंचीं. देर शाम उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली महाआरती का भी नजारा देखा.

 

सुबह 5 बजे रवीना नाव से अस्सी घाट पहुंची और गंगा आरती और सनराइज का दीदार किया. रवीना ने इस ट्रिप की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ‘इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं’

बनारस में ‘बंजारन’ बनीं रवीना टंडन

 

रवीना टंडन ने पुराने भवनों और घाटों पर जमकर फोटो खिंचवाई. रवीना ने इस भक्तिमयी यात्रा की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं और लिखा है, ‘ मैं बंजारन…’ वहीं देर रात संकट मोचन मंदिर पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए.

पिता को याद कर भावुक हुईं रवीना

 

रवीना टंडन बिना किसी को बताए अचानक वाराणसी पहुंच गई थीं. बनारस के खूबसूरत घाटों पर रवीना ने जमकर फोटोग्राफी की. देर रात बोटिंग करते हुए सेल्फी ली और आध्यात्मिकता से भरपूर फीलिंग के लिए रवीना टंडन ने लिखा है- ‘काशी… आखिरकार मैंने यहां पर उस शांति का ऐहसास किया,

 

जिसे मैं हमेशा के लिए अपने दिल में सहेज कर रखूंगी’ ‘जन्मदिन और शिवरात्रि, आपको याद करने के लिए इससे अच्छी जगह नहीं’ बता दें रवीना अपने पिता की जयंती पर भगवान शिव की नगरी काशी पहुंची थीं.

Leave a Comment